नई दिल्ली। देश की लीडिंग डिजिटल पेमेंट सर्विस पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी करके पेटीएम पोस्टपेड लोन की नई सर्विस लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहक घर बैठे 20,000 रुपए तक का क्रेडिट पा सकते हैं। अगर आपको कभी तत्काल पैसे की जरूरत पड़ जाए और अगर आप पेटीएम यूज़ करते हैं तो इसकी मदद से आप घर बैठे पेटीएम ऐप में जाकर Paytm Postpaid Loan के लिए अप्लाई कर के 20000 तक का लोन आसानी से पा सकते हैं। पेटीएम की पोस्टपेड लोन सर्विस का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति लोन क्रेडिट लेने के लिए अप्लाई कर सकता है। लोन के लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से की जाती है और किसी भी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होती।
Paytm Postpaid Loan
सुविधा से लिए हुए क्रेडिट लोन को कोई भी ग्राहक हर महीने आसान किस्तों में जमा कर सकता है या फिर पैसे आने पर एक बार में ही चुका सकते है। पेटीएम का इस्तेमाल लेन-देन करने के लिए लगातार प्रयोग करने वाले ग्राहकों को यह सुविधा आसानी से मिलेगी।Paytm पोस्टपेड लोन के तहत 20000 रुपए लोन क्रेडिट का इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पेटीएम पर भी इतने रुपए कुछ खरीद सकते हैं या फिर ऐसे शॉपिंग वेबसाइट पर कुछ खरीद सकते हैं जहां पर पेटीएम के जरिए पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता हैं।
पेटीएम पोस्टपेड लोन के फायदे- अगर आपने जनवरी में ₹20000 पेटीएम से खर्च किया है तो आपको यह बिल फरवरी महीने के पहले दिन भेजा जाएगा और बिल का भुगतान करने के लिए आपके पास 7 दिन होंगे। लोन लेने पर आपकी ब्याज दर 0% रहेगी। लोन लेने के लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी। पोस्टपेड लोन के साथ जुड़ते ही आप को ₹50 का बोनस मिलेगा, लोन चुकाने के लिए आपको बिना किसी ब्याज दर के 45 दिन का समय मिलता है।
नोट: पेटीएम पोस्टपेड के तहत लिया हुआ पैसा अगर आप सही समय पर चुका देते हैं तो आपके लिमिट को 1 लाख रुपए तक कर किया जा सकता है और अगर आप टाइम से लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपको अतिरिक्त ब्याज दर देना होगा। कैसे करें अप्लाई- सबसे पहले यह सुनिश्चित करलें कि पेटीएम अकाउंट फुली वेरीफाई हो। हाफ केवाईसी होने पर लोन नहीं दिया जाएगा। पेटीएम के साथ आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद सबसे पहले पेटीएम के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर पेटीएम पोस्टपेड के विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, उसमें सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। अगर आपकी एप्लीकेशन फॉर्म की सभी जानकारी सही होगी और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको लोन मुहैया करा दिया जाएगा। लोन अप्रूव होने पर पैसा आपके पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।