उन्नाव पत्रकार हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

पत्रकार हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत छह गिरफ्तार

(उन्नव से डॉ अंशुमान)

लखनऊ। दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया।
10000 के इनामी मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी को पुलिस ने घटना के 11 वें दिन गिरफ्तार किया।
उन्नाव के शुक्लागंज थाने के सहजनी चौराहे पर 19 जून को पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एएसपी ईस्ट वीके पांडे ने किया खुलासा। घटना में प्रयोग की गई दो बाइक एक कार व तीन तमंचा भी बरामद किए गए।

इस मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया था पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था, जिसने शूटरों द्वारा चार लाख की सुपारी देकर हत्या कराए जाने की बात पुलिस को बताई थी। तभी से पुलिस मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित कर उन्हें पकड़ने के प्रयास कर रही थी। इनामी अपराधी दिव्या अवस्थी व कन्हैया अवस्थी सहित छह आरोपियों के पकड़े जाने से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
—-
समाचार सौजन्य से धारा आईटीआई-

टिप्पणी करे