JioMart की सर्विस 200 से ज्यादा शहरों में शुरू

JioMart की सर्विस 200 से ज्यादा शहरों में शुरू
उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक छूट

Sanjay Saxena
24 मई 2020

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के ऑनलाइन ग्रॉसरी वेंचर JioMart ने 200 से ज्यादा शहरों में सर्विस शुरू कर दी है। रिलायंस रिटेल में ग्रॉसरी रिटेल के सीईओ दामोदर मॉल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जियोमार्ट अब देश के 200 से ज्यादा शहरों में सामान की डिलीवरी कर रहा है। अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में ऑपरेशनल था।
जानकारी के अनुसार जियोमार्ट कई (टीयर 1 व टीयर 2) शहरों जैसे चंडीगढ़, देहरादून, धनबाद, ग्वालियर, कोटा, लुधियाना, सूरत आदि में ऑपरेशनल हो गया है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अन्य मेट्रो शहरों के ग्राहक भी जियोमार्ट पर ऑर्डर दे सकते हैं।
जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट आदि से है। जियोमार्ट की वेबसाइट पर भी अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तरह रजिस्ट्रेशन करा कर सामान ऑर्डर किया जा सकता है। जियोमार्ट पर पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट भी ऑर्डर किए जा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर मिनिमम 5 फीसदी और मैक्सिमम 50 फीसदी छूट की भी पेशकश कर रही है। ऑर्डर की डिलीवरी दो दिन के अंदर होती है, लेकिन ऑर्डर्स में बढ़ोत्तरी के चलते इसमें देरी हो सकती है। यूजर जियोमनी वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य मोबाइल वॉलेट्स, कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है।

WhatsApp से भी ऑर्डर
वॉट्सऐप के जरिए सर्विस लेने के इच्छुक ग्राहकों को जियोमार्ट के WhatsApp नंबर 8850008000 को अपने फोन के कॉन्टैक्ट में स्टोर करना होगा। ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद यूजर को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है, जो कि केवल 30 मिनट तक वैलिड रहता है। यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा. वहां ऑर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए अपना पूरा पता और नाम डालना होगा। इसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट आ जाएगी। एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे वॉट्सऐप पर एक स्थानीय ग्रॉसरी स्टोर/किराना स्टोर से शेयर करती है।
—–

लॉकडाउन-4 में यूपी सरकार ने लोगों को दी राहत

लॉकडाउन-4 में यूपी सरकार ने लोगों को दी राहत
24 मई 2020

लखनऊ
संजय सक्सेना
राजधानी में मंगलवार से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। हालांकि, कॉम्प्लेक्सों में सिर्फ 33% दुकानें ही खुलेंगी। मॉल खोलने की मंजूरी अभी नहीं दी गई है।
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दुकानों का रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों को दी गई है। कॉम्प्लेक्स में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा। दुकान में एक बार में अधिकतम तीन ग्राहक ही जा सकेंगे। बिना सैनिटाइज किए कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मेन गेट पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर रखवाना अनिवार्य होगा।
——

बारिश: हफ्ते भर और करें इंतजार

बारिश: हफ्ते भर और करें इंतजार

Sanjay Saxena
24 मई 2020

नई दिल्ली: देश के अधिकतर इलाके भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग का अंदाजा है कि अगले चार से पांच दिन लू चलती रहेगी। इससे उत्तर-पश्चिमी, मध्य भारत और उपद्वीप वाले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। बारिश के लिए कम से कम हफ्ते भर और इंतजार करना पड़ सकता है। शनिवार को राजस्थान के चुरू और गंगानगर देश के सबसे गर्म इलाके रहे, जहां तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

27 मई तक ऑरेंज एलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए 24 मई से 27 मई तक ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में भयानक लू और विदर्भ में लू चलने का एलर्ट हुआ है।

देश के सबसे गर्म शहर
शहर शनिवार का तापमान (डिग्री सेल्सियस)
चुरू 46.6
गंगानगर 46.6
झांसी 46.1
आगरा 46
खजुराहो 46
अकोला 46
नागपुर 46
ग्वालियर 45.9
पालम 45.6
दिल्ली (सफदरजंग) 44.7
बिलासपुर 44.6
रायपुर 44.4
मेदक 44
भोपाल 43.8
जयपुर 43.6
हैदराबाद 42.8
चंडीगढ़ 41.4

यहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की बारिश होगी। स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। असम, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक और केरल में गरज के साथ बूंदाबांदी होती रहेगी।
—-